नूरपुर:आज कांग्रेस मुद्दाविहीन और दिशाहीन है. आज कांग्रेस के पास कोई विषय नहीं रहा, जिसे वो उठाये और यही कारण है कि वो बेवजह कृषि बिल के मुद्दे को उठा रही है. यह कहना है वन व युवा सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानिया का.
मंगलवार को नूरपुर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन करने के बाद विश्राम गृह नूरपुर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने किसानों को हर साल में छः हजार रुपये दिये ताकि वो खाद, बीज जैसी मूलभूत जरुरतों का पूरा कर सके वो प्रधानमंत्री कैसे किसान विरोधी फैसला ले सकता है.
उन्होंने कहा यही बिल कांग्रेस के मेनिफेस्टो में था तो फिर आज उस बिल के लागू होने से कांग्रेस इसके विरोध में कैसे चली गई. उन्होंने कहा कि यह बिल पूरी तरह से किसान हितैषी है और इसके लागू होने के बाद किसानों की आय दोगुनी होगी.
उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने के बाद जो दलाल थे उन्हें बीच से हटाया गया है, ताकि किसानों को उसका पूरा लाभ मिले. उन्होंने कहा कि इससे किसान की जमीन उसी के पास रहेगी और अगर किसान को लगता है कि कोई कम्पनी उसे उसकी फसल का सही दाम नहीं दे रहा तो वो अपनी जमीन तुरंत छुड़ा सकता है.
पठानिया ने कहा कि इस बिल में एक भी क्लॉज़ ऐसा नही है जो किसान विरोधी हो.यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी जो आज पूरी तरह मुद्दाविहीन है वो सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसे भुना रही है.