नुरपूर: नगर परिषद नूरपुर के चुनावों में लंबे अंतराल के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत से भाजपा गदगद है. इसी खुशी में सोमवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में विजय रैली का आयोजन किया गया. यह विजय रैली चौगान मैदान से चलते हुए शहर के बीच से गुजरती हुई न्याजपुर बस अड्डे तक पहुंची.
वनमंत्री के साथ प्रत्याशियों ने की विजय रैली
वनमंत्री राकेश पठानिया के साथ सभी विजेता प्रत्याशी उनके साथ रहे. राकेश पठानिया ने समस्त शहरी मतदाताओं का आभार जताया. लगभग दो किलोमीटर तक की इस विजय रैली के दौरान लोगों ने पठानिया और सभी विजेता प्रत्याशियों पर फूल बरसाए. गौरतलब है कि कई दशकों से नूरपुर नगर परिषद पर कांग्रेस समर्थित कमेटी का ही कब्जा रहा, लेकिन इस बार वनमंत्री राकेश पठानिया के प्रखर नेतृत्व के कारण भाजपा पहली बार नगर परिषद पर सत्तासीन हुई है.