नूरपुर/कांगड़ाःस्थानीय सिविल अस्पताल में बनाए गए 50 बिस्तरों के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में मंगलवार से कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.
कोविड केयर सेंटर शुरू करने की सीएम से की गई थी मांग
सिविल अस्पताल में इस कोविड केयर सेंटर का दौरा वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शुरू करने की मांग की थी, ताकि इस क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को नजदीक शीघ्र उपचार मिल सके. मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को तुरंत मानते हुए एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय के भीतर इस वार्ड को तैयार करवाया है.
सेंटर में चल रहा है 8 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज
वन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इस सेंटर में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है और सभी 50 बिस्तरों पर पाइप के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज में अपनी सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया.
राकेश पठानिया ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार इस पर पूरी निगरानी रखने के साथ-साथ पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि इस बीमारी से संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत बधानी के व्हाइट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी 50 बिस्तरों की व्यवस्था की है और वहां पर भी जरूरत पर कोविड मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.