नूरपुर/कांगड़ा: वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को नूरपुर में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए होम आइसोलेशन और राशन किट वितरित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए यह किट संजीवनी का काम करेगी. वन मंत्री ने होम आइसोलेट गरीब परिवारों के लिए अपनी तरफ से राशन किट भी वितरित की.
जरूरतमंद को मुहैया करवाई जा रही रसोई गैस
राकेश पठानिया ने कहा कि इस राशन किट में चावल, आटा, हल्दी, साबुन, तेल, सेनिटाइजर, बिस्किट, दूध और फल दिए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलिंडर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है, ताकि किसी गरीब परिवार को परेशानी न झेलनी पड़े.
होम आइसोलेशन किट की जानकारी दी
राकेश पठानिया ने कहा कि इस किट में होम आइसोलेशन में रहे रहे रोगियों के लिए निर्देशिका, थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सेनिटाइजर, मास्क, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, विटामिन-सी, जिंक की गोलियां, आयुर्वेदिक दवाई कुदनीर, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सन्देश का कार्ड शामिल है.