धर्मशाला:वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला बोला. उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांगड़ा जिला अध्यक्ष अजय महाजन रहे. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के अंदर इतनी नकारात्मकता आ गई कि उन्हें कुछ सही नहीं लगता.
राकेश पठानिया ने कहा कि इससे पता लगता है कि नेता प्रतिपक्ष कितने बौखला गए हैं. विधानसभा में जब खड़े होते है तो उनके पीछे कोई खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि यहां से विधयाक रहे सुधीर शर्मा उनकी प्रेसवार्ता में नहीं आए. उनको अपने घर का पता नहीं, हम पर भी टिप्पणी ना करे. राकेश पठानिया ने कांग्रेस जिला अध्य्क्ष अजय महाजन को भी घेरा. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान जहां का वह पता भरते हैं, उस घर में कोविड के दौरान कितनी रातें बिताईं. एक भी रात बिताई होगी तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मुकेश अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप
वन मंत्री राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोरोना को सरकार प्रायोजित करना बताया. यह उनकी नकारात्मक सोच को दर्शाता है. कोरोना के चलते महाशक्ति कहने वाले देश परेशान हैं. हम उनसे बहुत बेहतर स्थिति में हैं. प्रदेश में हालत बेहतर है. खुद प्रधानमंत्री ने सरकार के प्रयासों की तारीफ की. इससे ज्यादा नेता प्रतिपक्ष को क्या प्रमाण चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने जिस तरह से आरोप लगाए हैं, वह राजनीति का घटिया स्तर है.
भाजपा कार्यकर्ता कर रहे सेवा
भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जनता की सेवा कर रहे हैं. कांग्रेसियों की तरह हमने जनता से दूरी नहीं बनाई. पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर यू टर्न का आरोप लगाया, जबकि हकीकत में यू टर्न वह ले रहे. सरकार पर आरोप लगाने की बजाए वह अपने कार्यकाल में किये गए कार्य बताएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. उद्योग मंत्री रहते उन्होंने कौन सी उपलब्धि हासिल की. वह भी प्रदेश की जनता को बताते. मुद्दों पर आधारित राजनीति हो तो उसका स्वागत, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: हिमाचल का वो क्रांतिकारी जिसे अंग्रेजों ने 40 दिन लोहे के पिंजरे में कैद रखा