नूरपुर: खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को नगर परिषद नूरपुर को एक ट्रैक्टर और दो ऑटो भेंट किए. पठानिया ने कमेटी हाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद कि यह मांग लंबे अरसे से थी. उन्होंने कहा कि बीस साल पहले उन्होंने ही विधायक रहते नगर परिषद को एक ट्रैक्टर दिया था और आज तक वही हैं.
नगर परिषद नूरपुर को मिला ट्रैक्टर और दो ऑटो, अब कचरा उठाना होगा अब और आसान - himachal news
शुक्रवार को खेल मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद नूरपुर को एक ट्रैक्टर और दो ऑटो भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीस साल पहले उन्होंने ही विधायक रहते नगर परिषद को एक ट्रैक्टर दिया था और आज तक वही है.
इस अवसर पर पठानिया ने तंज कसते हुए कहा कि इस बेचारे ट्रैक्टर का एक एक पार्ट चेंज हो चुका है, लेकिन ट्रैक्टर अभी तक भी वहीं है. ऐसी हालत में यह ट्रैक्टर कैसे काम कर रहा है यह बेचारा ड्राइवर ही जानता है. पठानिया ने कहा कि अब कमेटी को एक ट्रैक्टर के साथ दो ऑटो भी दिए गए हैं ताकि वह गली-गली जाकर कूड़ा उठा सकें.
खेल मंत्री पठानिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि मार्च से पहले-पहले तीन और छोटी गाड़ियां दी जाएंगी. ताकि कूड़े-कचरे को उठाने में समय की बचत की जा सके. पठानिया ने कहा कि इन ऑटो पर बाकायदा स्पीकर भी लगाया जाएगा,ताकि अनाउंसमेंट करके लोगों के घरों से कूड़ा इकट्ठा किया जा सके.