कांगड़ा: जिला कांगड़ा में वन्यजीवों का धड़ल्ले से शिकार किया जा रहा है. रविवार रात को पंचायत नंदरूल के गांव खरटी बनेर खड्ड में पानी पीने आए सांभर के झुंड पर शिकारियों ने गोलियां बरसा दीं. एक सांभर वह उसका बच्चा गोली लगने से वहीं ढेर हो गए.
बताया जा रहा है शिकार की इस घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया गया था. जब सांभर का एक झुंड गांव खरटी के जंगलों में घूम रहा था. इस दौरान शिकारियों ने सांभर के झुंड पर गोली चलाना शुरू कर दिया और दो सांभर मारे गए. घटना की जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत दो सांभर को अपने कब्जे में लिया.
दो सांभर की मौत
वनरक्षक नंदरूल क्षेत्र के प्रभारी मनीष ने बताया शिकार की जानकारी जैसे उन्हें मिली वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया रात के समय सांभर का झुंड बनेर खड्ड में पानी पीने के लिए आया था और शिकारी इसी ताक में बैठे थे और सांभर का झुंड आते ही शिकारियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर 2 सांभर मारे गए. रात को ही बनेर खड्ड से दोनों मृत सांबर खरटी पहुंचाए गए, जहां से कांगड़ा वन विभाग कार्यालय लाया गया.