कांगड़ा: जिला के नगरोटा सूरियां महाविद्यालय और लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अवैध रूप से दीवार को वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया है. ये कार्रवाई आरओ दलजीत सिंह पठानिया की मौजूदगी में की गई है.
वन विभाग के आरओ दलजीत सिंह पठानिया ने बताया कि अधिकारियों के आदेशानुसार आज नगरोटा सूरियां में अवैध रूप से बनाई गई दीवार को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि एफआर ए एक्ट 2006 के तहत वन विभाग द्वारा उक्त भूमि महाविद्यालय को आने-जाने के लिए दी गई थी, लेकिन महाविद्यालय ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर गलत तरीके से वन विभाग की जमीन पर दीवार बनवा दी.