धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की उत्तरी क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब धर्मशाला बहुत जल्द भारत सरकार की निर्भया योजना के तहत और भी हाईटेक होने जा रही है. इसके लिए बाकायदा भारत और राज्य सरकार की ओर से सात करोड़ 29 लाख रुपए भी मंजूर हुए हैं. जिसकी पहली किश्त साढ़े तीन करोड़ रुपये क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब धर्मशाला के पास भी पहुंच चुकी है और उसके तहत यहां हाईटेक मशीनों की इंस्टालेशन का काम भी शुरू हो चुका है.
गौरतलब है कि इन मशीनों की धर्मशाला की लैब में इंस्टॉलेशन के बाद बच्चों और महिलाओं के साथ घटित होने वाले आपराधिक मामलों की रिपोर्ट्स को दिनों की बजाय घण्टों में हासिल करने का लाभ मिलेगा.
साथ ही जिन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग को फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट्स के लिए महीनों का इंतजार करना पड़ता था. वहीं, इंतजार बेहद ही कम हो जाएगा और मामलों को तुरन्त सुलझाने में भी सफलता हासिल होगी. इतना ही नहीं कई बार जिन मामलों में साक्ष्य के तौर पर मोबाइल फोन रिकॉर्ड पुख्ता भूमिका निभाते हैं.
दूसरी लैब्स नहीं रहना होगा निर्भर