धर्मशाला: कांगड़ा तथा चंबा जिला के कोविड-19 पॉजटिव दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. दोनों मरीजों को अब डा. राजेंद्र प्रसाद मेडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर अब इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन में भेज दिया है. इससे पहले बुधवार को भी उक्त दोनों मरीजों की फर्स्ट फालोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी.
जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के ज्वाली उपमंडल के अनूही गांव तथा चंबा जिला के सिंहुता के दोनों व्यक्ति जालंधर से हिमाचल चोरी छिपे इसी माह पहुंचे थे. इसमें कांगड़ा जिला के अनूही गांव का व्यक्ति अपने घर पहुंच गया था जबकि सिंहुता के व्यक्ति को थुलेल में क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों मरीजों के सैंपल जांच के दौरान पॉजटिव पाए गए थे तथा उनका टीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चला हुआ था.