पालमपुरःचार दिवसीय राज्य स्तरीय स्तरीय होली महोत्सव में उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पालमपुर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड भवारना डॉ. शैलजा राणा ने जानकारी दी कि सांत्वना प्राप्त पुरस्कार प्रविष्टियों को प्रमाण पत्र और प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित सभी प्रविष्टियों के लिए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ समृति चिन्ह भी भेंट किए गए.
प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा किसानों के फूल एवं अन्य सजावटी पौधों का प्रदर्शन ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को प्रकृति तथा फूलों एवं सजावटी पौधों के बारे में जानकारियां मिलती हैं अपने आसपास के वातावरण को सुंदर एवं खुशनुमा बनाने के प्रति जागरूकता बढ़ती है. इसके अतिरिक्त हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल पुष्प क्रांति योजना की जानकारी दी गई जिससे लोग वातावरण की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आर्थिकी को भी शुद्ध कर सकें.
प्रदर्शनी संयोजक डॉ. नरोत्तम कौशल ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में विकासखंड भवारना पंचरुखी और बैजनाथ के पुष्प प्रेमियों के अतिरिक्त सरकारी, गैर सरकारी पुष्प पौधशाला, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, सीएसआईआर पालमपुर, होल्टा कैंट के लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
बोनसाई से लेकर कैक्टस तक लोगों के लिए उपलब्ध नरोत्तम कौशल ने कहा प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा किसानों के फूल एवं अन्य सजावटी पौधों का प्रदर्शन किया गया. इन सभी को 7 मुख्य श्रेणियों में प्रतियोगिता के लिए रखा गया जैसे कट फ्लावर फूल, सदाबहार फूल, मौसमी फूल, सजावटी पतेदार पौधे, कैक्टस एवं सकुलेंस, बोनसाई और दुर्लभ किस्मों में रखा गया था.
ये भी पढे़ंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी