धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाती है. प्रदेश में 26 मार्च से समर सीजन शुरू हो चुका है. समर सीजन शुरू होते ही कांगड़ा एयरपोर्ट में भी फ्लाइट्स की संख्या बढ़नी भी शुरू हो गई है. फिलहाल कांगड़ा एयरपोर्ट से 24 फ्लाइट्स में से 20 ने उड़ान भरना शुरू कर दी है. हिमाचल में आसानी से फ्लाइट्स कनेक्टिविटी होने के चलते अब देश-दुनिया से वीआईपी-वीवीआईपी समेत सैकड़ों सैलानियों ने भी पर्यटन नगरी धर्मशाला और कांगड़ा का रुख करना शुरू कर दिया है. आए दिन सैकड़ों लोग सिर्फ फ्लाइट्स की माध्यम से ही कांगड़ा पहुंच रहे हैं, जो कि प्रदेश के राजस्व के लिहाज़ से बेहद सुखद समाचार है.
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा, सुगमता और खूबसूरती को मद्देनजर रखते हुए इंडिगो जैसी नामी एविएशन कंपनी ने पहली मर्तबा हिमाचल प्रदेश जैसे खूबसूरत राज्य में अपना कदम रख दिया है. इसका श्रेय भी कहीं न कहीं कांगड़ा एयरपोर्ट की खूबियों को ही जाता है. हालांकि इंडिगो ने फिलहाल दो फ्लाइट्स को ही कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतारा है. मगर कंपनी देहरादून और दिल्ली से भी एक-एक फ्लाइट और बढ़ाने का मन बना चुकी है.