हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुर की पंजाहड़ा के साथ 5 पंचायतें कंटेनमेंट जोन में तबदील, कल 34 कोरोना मामले आए थे सामने - Containment Zone kangra

क्षेत्र की पंजाहड़ा पंचायत में एक साथ कोरोना के 34 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद साथ लगती पांच और पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिनमें धनेटी, गनोह, जाच्छ, कमनाला और रोड पंचायत शामिल है.

kangra police
kangra police

By

Published : Aug 17, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 4:53 PM IST

कांगड़ा/नूरपुर: जिला के नूरपुर क्षेत्र की पंजाहड़ा पंचायत में पिछले कल एक साथ कोरोना के 34 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को एहतियातन कार्रवाई अमल में लानी शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन ने पंजाहड़ा पंचायत के साथ लगती धनेटी, गनोह, जाच्छ, कमनाला और रोड पंचायत को पूरी तरह सील कर दिया है. पंजाहड़ा पंचायत में पहले से ही तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जिसके चलते इस पंचायत को पहले ही कंटेनमेंट जोन में रखा गया था, लेकिन कल इसी पंचायत में एक साथ 34 नए मामले आने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.

वीडियो

एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जसूर बाजार को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है. वहीं, सब्जी मंडी जसूर जो प्रदेश के कई क्षेत्रों को कवर करती है, उसे खुला रखा गया है, लेकिन वहां स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई सभी गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करवाया जाएगा. जिसमें मास्क पहनना, सेनिटाइजर रखना और भीड़ जमा न होने देना, इन सभी मापदंडों ख्याल रखा जाएगा.

एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों के सैंपल लेकर उनके टेस्ट किए जाएंगे. तब तक सात दिनों तक इन सभी पंचायतों को सील करके रखा जाएगा. एसडीएम ने सभी क्षेत्रवासियों से चिंता ना करने की अपील की है. वहीं, सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

पढ़ें:कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई

Last Updated : Aug 17, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details