नूरपुरःउपमंडलनूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है. इसकी जानकारी एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने दी है.
एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी.