धर्मशाला: मत्स्य पालन विभाग ने फतेहपुर विधानसभा के सिहाल पुल के पास पौंग झील में मछली का बीज डाला है. इस बीज की खरीद 25 लाख रुपये में की गई है. विभाग ने कई प्रजातियों के 10 लाख 15 हजार बीज झील में डाले हैं.
मत्स्य विभाग कांगड़ा के निदेशक सतपाल मेहता व उपनिदेशक महेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग पौंग बांध जय सिंह की अगुवाई मे पौंग झील में मछली का बीज डाला गया है.
मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल मेहता ने बताया कि पौंग झील में राहु, कतला, मोरी प्रजातियों का बीज डाला गया है. उन्होंने कहा कि पौंग झील में 70 एमएम यानी 7 सेंटीमीटर से लंबा मछली बीज डाला गया है, जिससे अच्छी मछलियां पैदा होती हैं.