हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पौंग डैम में मछलियां पकड़ने गया मछुआरा पानी में डूबा, नहीं लगा कोई सुराग - पौंग डैम

पौंग झील में मछिलयां पकड़ने गया मछुआरा पौंग झील में डूब गया. पूरा दिन सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी मछुआरे का कोई सुराग नहीं लगा है.

fisherman drowned in pong dam

By

Published : Sep 4, 2019, 11:37 PM IST

ज्वालाजी: पौंग डैम में मछली पकड़ने गया मछुआरा जाल बिछाते समय पानी में डूब गया. ये हादसा हरिपुर की ग्राम पंचायत झकलेड़ में हुआ. पानी गहरा होने के कारण अभी तक मछुआरे का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार झकलेड़ निवासी 42 वर्षीय दिलबाग सिंह रोजाना की तरह पौंग झील में नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए गया था. दिलबाग सिंह और अन्य मछुआरे सुबह-सुबह रोजाना की तरह मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल देख रहे थे. इस दौरान पानी किसी के गिरने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. पलट कर देखने पर मछुआरों की दिलबाग सिंह की नाव खाली दिखी.

वीडियो.

नाव को खाली देखकर मछुआरे दिलबाग सिंह की नाव की ओर गए, लेकिन दिलबाग सिंह कहीं नजर नहीं आया. मछुआरों ने दिलबाग सिंह को अपने स्तर पर ढूंढने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान और पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. वहीं, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details