हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला नगर निगम की पहली बैठक, शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए बनी ये रणनीति - शहर में बढ़ते अतिक्रमण

मंगलवार को धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के कार्यालय में आयोजित की गई. निगम की आमसभा ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई का 'चाबुक' चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

Dharamshala Municipal Corporation
धर्मशाला नगर निगम की पहली बैठक

By

Published : Jun 29, 2021, 10:40 PM IST

धर्मशाला: सत्ता परिवर्तन के बाद नगर निगम की पहली बैठक मंगलवार को धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान सभी पार्षद मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला के महापौर ओंकार सिंह नैहरिया ने की.

पहली बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

बैठक के दौरान धर्मशाला शहर के मर्ज क्षेत्र के बाशिंदों को एक साल और टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया गया. नगर निगम की आमसभा ने ये बड़ा फैसला सर्वसम्मति से लेते हुए प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही पुराने शहर के लोगों को भी कोरोना के चलते तीन माह मई, जून और जुलाई का हाउस टैक्स (House Tax) माफ करने के साथ-साथ दुकानदारों को इस अवधि का किराया माफ किया गया है. यह सभी फैसला नई गठित नगर निगम की पहली ऑफलाइन आमसभा की बैठक में लिए गए हैं.

शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय

हालांकि नई गठित सदस्यों की दो आम सभाओं की बैठकें वर्चुअली हो चुकी हैं लेकिन यह पहली ऑफलाइन बैठक थी. निगम की आमसभा ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई का 'चाबुक' चलाने का निर्णय लिया है. इस मामले में बकायदा चर्चा हुई और सभी पार्षदों ने कार्रवाई किए जाने को लेकर सहमति भी जाहिर की है, ताकि अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रहे शहर में भविष्य में कोई अतिक्रमण न करे और सभी शहर के लोगों में निगम की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का डर भी बना रहे.

डोर-टू-डोर कूड़ा इकट्ठा करने को लेकर बनी रणनीति

इसके अलावा नगर निगम ने डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र किए जाने की मुहिम को भी रफ्तार देने का फैसला लिया है. कोरोना कर्फ्यू के चलते डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र (door-to-door garbage collection) करने की मुहिम भी प्रभावित हुई थी. कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) हटने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ज्यादा कूड़ा निकलने के कारण समस्या को गहराते देख इस ओर कदम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें:HRTC को 205 बसें खरीदने की मंजूरी, 1 जुलाई से शुरू होगी इंटरस्टेट बस सेवा

ये भी पढ़ें:Weather Update: हिमाचल में मौसम बदलेगा करवट, बारिश अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details