नूरपुर/कांगड़ाःवीरवार को राजस्व विभाग इंदौरा के अंतर्गत आने वाले सुरड़वां गांव में अचानक खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. आग के कारण 50 कनाल भूमि में गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण खेतों से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
घटना बारे में स्थानीय किसानों को पता चलते ही गांव में हाहाकार मच गया और लोग बाल्टियों में पानी लेकर खेतों की ओर भागे, लेकिन तपती गर्मी में आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि उसके पास जाना लोगों के लिए आसान नहीं था. वहीं इंदौरा में अग्निशमन सेवा न होने से भी लोगों की परेशानी बढ़ी. लोगों ने हल जोतकर आस पास खेतों में आग को फैलने से रोका.
ये भी पढ़ें:कौल सिंह ठाकुर का सीएम पर पलटवार, बोले- सीएम को हो गया है पद का अहंकार