हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में लगी आग, लाखों का नुकसान - ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की कोतवाली बाजार स्थित शाखा में गुरुवार रात को आग लगने से बैंक शाखा में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान बैंक में लगे कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सी और अलमारियों समेत अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए.

Fire in oriental bank of commerce
बैंक की शाखा में लगी आग

By

Published : Dec 6, 2019, 9:24 PM IST

धर्मशाला: ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की कोतवाली बाजार स्थित शाखा में गुरुवार रात को आग लगने से बैंक शाखा में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान बैंक में लगे कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सी और अलमारियों समेत अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए.

इस अग्निकांड में बैंक में करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. अग्निशमन विभाग धर्मशाला के फायर ऑफिसर एसके चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग को रात करीब 12 बजे बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी.

वीडियो.

आग इतनी भयंकर थी कि विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. उन्होंने बताया कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details