हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट में भड़की आग तीसरे दिन भी बेकाबू, बारिश का इंतजार कर रहा प्रशासन - स्मार्ट सिटी शिमला

डंपिंग साइट में भड़की आग से लगातार धुंआ निकलने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कूड़े के जलने से बदबू फैल गई है. गर्मी के मौसम में लगी आग के कारण लोगों को मुश्किलों से दो चार होने पड़ रहा है.

डंपिंग साइट में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2019, 1:00 PM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट में लगी आग पर तीसरे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है. सोमवार दोपहर से लगी आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी बुझाने के लिए लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.


डंपिंग साइट में भड़की आग से लगातार धुंआ निकलने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कूड़े के जलने से बदबू फैल गई है. गर्मी के मौसम में लगी आग के कारण लोगों को मुश्किलों से दो चार होने पड़ रहा है.

जानकारी देते डीसी कांगड़ा


डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर से डंपिंग साइट में लगी आग की जानकरी मिली थी. उन्होंने कहा कि तब से लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां पर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को आदेश दिए हैं कि आग को जल्द नियंत्रण में किया जाए. उन्होंने कहा कि बारिश होने के आसार भी है तो इस समस्या का समाधान हो जाएगा.


आपको बता दें कि हिमाचल में अभी तक 553 मामले आग लगने के सामने आ चुके हैं. बेशकिमती वनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचा है और आग लगने के सबसे अधिक मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की वनसंपदा को आग से बचाने में आप भी दें सहयोग, सूचना देने वालों को विभाग देगा पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details