हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी के बोहन में लकड़ी के गोदाम में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान - ज्वालाजी में लकड़ी के गोदाम में लगी आग

कांगड़ा जिले के ज्वालाजी में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Fire in a wooden warehouse at Jawalaji's Bohan
ज्वालाजी के बोहन में लकड़ी के गोदाम में लगी आग का दृश्य.

By

Published : Dec 17, 2019, 5:48 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी के वार्ड नम्बर-7 में स्थित एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करीब पांच लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

आग की घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. प्रारंभिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह के समय चमन लाल टिम्बर मर्चेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई. घर के सदस्यों को आग लगने का पता तब लगा जब वह सुबह पांच बजे के करीब उठे. इस बाबत पवन गोस्वामी ने बताया कि सुबह उठने के बाद उन्होंने अपने लकड़ी के गोदाम में जहां इमारती लकड़ी के साथ कोयला भी रखा हुआ है, वहां आग की लपटें उठती हुई देखी और आनन-फानन में इस बारे फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

वीडियो रिपोर्ट.

पवन गोस्वामी ने बताया कि इस आग की घटना से उनका लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें 2 लाख रुपए का कोयला और 3 लाख रुपये की इमारती लकड़ी का नुकसान शामिल है. उन्होंने इस नुकसान को लेकर प्रसाशन से भी मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, स्टॉफ की तैनाती की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details