हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट की सुरक्षा को लेकर फायर विभाग ने की 89 होटलों की जांच, मौके पर जारी किए नोटिस - धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट

धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले वीआईपी और अन्य गेस्टों की जिन होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, वहां फायर बिग्रेड विभाग धर्मशाला ने फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणों की जांच की. जिन होटलों में कमी पाई जा रही है, उन्हें मौके पर ही नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

फायर विभाग ने की 89 होटलों की जांच

By

Published : Oct 31, 2019, 7:59 AM IST

धर्मशालाः हिमाचल इन्वेस्टर मीट का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही शहर में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया रहा है. इसी कड़ी में फायर बिग्रेड विभाग धर्मशाला द्वारा शहर के 89 होटलों की इंस्पेक्शन की जा रही है.

जांच किए जा रहे होटलों में इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीआईपी और अन्य गेस्टों को ठहराया जाएगा. जिन होटलों में फायर सेफ्टी संबंधी खामियां पाई जा रही हैं और जिनमें एनबीसी पार्ट 4 2016 के अनुरूप सिस्टम नहीं लगाए गए हैं, उन होटलों को फायर सेफ्टी उपकरण लगाना सुनिश्चित करने के सुझाव दिए जा रहे हैं, क्योंकि इतने कम समय में एनबीसी के अनुरूप सिस्टम लगा पाना संभव नहीं है.

वीडियो.

बता दें कि इन्वेस्टर मीट के चलते फायर विभाग को प्लेटिनम ए, बी और सी, गोल्ड ए और बी तथा सिल्वर कैटागिरी के 43 और गोल्ड व सिल्वर कैटागिरी के 46 होटलों की इंस्पेक्शन की जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीआईपी व मेहमानों की सुविधा के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट सहित कुछ अस्थायी हैलीपैड भी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें साई ग्राउंड धर्मशाला, डीएवी कालेज ग्राउंड कांगड़ा और रक्कड़ हैलीपैड शामिल हैं. यहां पर फायरब्रिगेड द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर गाडिय़ां तैनात की जाएंगी.

वहीं, फायर ऑफिसर धर्मशाला एसके चौधरी ने बताया कि इन्वेस्टर मीट के आयोजन स्थल और जहां वीआईपी और गेस्ट ठहरेंगे उन स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. प्लेटिनम ए, बी और सी, गोल्ड ए और बी तथा सिल्वर कैटागिरी के 43 और गोल्ड व सिल्वर कैटागिरी के 46 होटलों के निरीक्षण के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते होटलों की चैकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details