हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टांडा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव, दर्ज होगी FIR

मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर करीब 12:30 बजे तक घूमता रहा. इस बात की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को बंद कर दिया गया.

टांडा मेडिकल कॉलेज
Tanda medical college

By

Published : May 12, 2020, 5:19 PM IST

कांगड़ा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर करीब 12:30 बजे तक घूमता रहा. इस बात की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है की उक्त व्यक्ति के सैंपल 11 मई को स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. इसकी रिपोर्ट आज सुबह आई है. डॉक्टरों ने इस व्यक्ति को अस्पताल आने के लिए मना किया था, लेकिन ये व्यक्ति सुबह टांडा अस्पताल पहुंच गया.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल की पूरी ओपीडी खाली करा दी गई. अस्पताल परिसर में सेनिटाइज के बाद फिर से ओपीडी को शुरू किया गया. वहीं, मेडिकल की टीम पता लगा रही है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में कहां-कहां गया है.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कांगड़ा की कुल्थी पंचायत का रहने रहने वाला है. इसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. व्यक्ति 10 मई को जालंधर से आया था. 11 मई को लक्षण आने के बाद व्यक्ति के सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि टांडा अस्पताल की ओपीडी को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि कुल्थी के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details