धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बढ़ते अवैध खनन को लेकर जिला कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने सभी संबधित अधिकारियों को सख्ती से निपटने को कहा है.
डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अवैध एवं अवैज्ञानिक खनन से सरकारी राजस्व को नुकसान के साथ पर्यावरण को भी हानि होती है. उन्होंने अधिकारियों को खनन माफिया द्वारा अवैध खनन के लिए खड्डों के लिए बनाए रास्ते बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये.