हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति का कड़ा रूख, कहा-एफआईआर होगी दर्ज - अवैज्ञानिक खनन से सरकारी राजस्व को नुकसान

कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने अवैध खनन करने वालों से सभी संबधित अधिकारियों को सख्ती से निपटने को कहा है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन करने वालों पर अब एफआईआर भी दर्ज होगी.

अवैध खनन को लेकर कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति का कड़ा रूख

By

Published : Nov 22, 2019, 4:25 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बढ़ते अवैध खनन को लेकर जिला कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने सभी संबधित अधिकारियों को सख्ती से निपटने को कहा है.

डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अवैध एवं अवैज्ञानिक खनन से सरकारी राजस्व को नुकसान के साथ पर्यावरण को भी हानि होती है. उन्होंने अधिकारियों को खनन माफिया द्वारा अवैध खनन के लिए खड्डों के लिए बनाए रास्ते बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये.

वीडियो.

वहीं, जिला में अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई करते हुए अप्रैल 2018 से जुलाई 2019 तक 2917 मामले सामने आए हैं. इनमें से 2617 मामले कंपाउंड हुए हैं और इनमें करीब 1 करोड़ 78 लाख 27 हजार 650 रुपए चालान किया गया है. डीसी कांगड़ा ने कहा कि अवैध रूप से खनन करने वालों पर अब एफआईआर भी दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें- चंबा में 1 किलो 806 ग्राम चरस बरामद, कोर्ट ने आरोपी को 23 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details