हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन के नियम तोड़ने पर युवक के खिलाफ FIR, कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव - संस्थागत क्वारंटाइन

फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ कंटेनमेंट जोन के नियमों को तोड़ने पर मामला दर्ज किया गया है. युवक अपनी कार से दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर लोगों को छोड़ने और लेने गया था. अब युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है

kangra police
कंटेनमेंट जोन के नियम तोड़ने पर मामला दर्ज

By

Published : Jun 3, 2020, 9:39 PM IST

कांगड़ा:जिला के फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक को कंटेनमेंट जोन के नियमों को तोड़ना भारी पड़ गया. युवक पर एक ओर पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया, वहीं, दूसरी तरफ आरोपी युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. युवक की इस हरकत से जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. युवक फतेहपुर के गोलवां का रहने वाला है.

मिली जानकारी अनुसार 25 वर्षीय इस युवक ने 25 मई को कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लघंन किया था. युवक अपनी कार से दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर लोगों को छोड़ने और लेने गया था.

सबसे अंत में आरोपी युवक ने मोहाली में एक व्यक्ति को छोड़ा था. लिहाजा नियमों को तोड़ने पर युवक को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.

वहीं, जब युवक का सैंपल लिया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन अब इस युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस करने में लगा हुआ है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि फतेहपुर उपमंडल के गोलवां का एक युवक को कंटेनमेंट जोन के नियमों की अवहेलना करने पर संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. आरोपी युवक का कोविड-19 सैंपल भी पॉजिटिव आया है और उसे कोविड केअर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट कर दिया गया है.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 94 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 54 एक्टिव केस हैं, जबकि 39 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं व एक मरीज की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:जयराम ठाकुर बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री घोषित, देश में 7वें सबसे लोकप्रिय CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details