कांगड़ा/इंदौरा:कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. हालांकि रोजोमर्रा की चीजों के लिए किसी को कोई परेशानी ना इसके लिए अलग-अलग जगहों पर कर्फ्यू में सशर्त ढील दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग कर्फ्यू तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया है. इंदौरा थाना के अंतर्गत एक मोबाइल की दुकान के खोले जाने पर दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की गई.
दुकानदार की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. कर्फ्यू के दौरान मोबाइल की दुकान को खुला रखने पर केस दर्ज किया गया. थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने मामले की पुष्टि की है.
सुरेंद्र धीमान ने बताया की कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर यह केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कांगड़ा जिला में फिलहाल कोरोना के 34 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 13 सैंपल की फिर से जांच हो रही है.