धर्मशाला: कांगड़ा जिले में धर्मशाला और मैक्लोडगंज पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं. गर्मियों के मौसम में इन स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही एकाएक बढ़ जाती है, लेकिन दूसरी ओर इन पर्यटन स्थलों पर होने वाली बारिश और बर्फबारी कई बार पर्यटकों के परेशानी का कारण बन जाती है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मैक्लोडगंज के अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड में जाने के लिए अब पर्यटकों को पुलिस प्रशासन की अनुमति के साथ पंजीकरण कराना होगा. यदि कोई पर्यटक इस नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.
'बिना पंजीकरण त्रियुंड जाने पर होगी FIR': जिला कांगड़ा के एएसपी मयंक चौधरी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग और पर्यटक अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड पहुंच रहे हैं, जबकि मौसम को देखते हुए त्रियुंड ट्रैक अभी 15 अप्रैल तक बंद रखा गया है. बावजूद इसके कुछ पर्यटक व स्थानीय लोग अवैध रूप से वहां पहुंचकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी. एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी ने बताया कि अगर कोई भी पर्यटक व स्थानीय लोग बिना पंजीकरण के ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.