हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से भागकर कांगड़ा पहुंचे 3 युवकों पर FIR, जानकारी छिपाने पर प्रधान व सचिव पर भी केस दर्ज - कर्फ्यू

पंजाब से तीन युवक बिना अधिकारिक अनुमति के भागकर जिला कांगड़ा में अपने घर आए थे. इनमें से एक युवक जिला कांगड़ा के भवारना, एक ज्वाली थाना और एक नूरपुर थाना के अंतर्गत आते गांव का रहने वाला है.

kangra police
kangra police

By

Published : Apr 17, 2020, 12:50 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पिछले दिनों कर्फ्यू के दौरान पंजाब से भागकर आए तीन युवकों के खिलाफ जिला के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इन्हीं में से एक युवक के घर आने की जानकारी छिपाने के आरोप में भी भवारना थाना के अंतर्गत एक पंचायत के प्रधान व सचिव पर केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह पंजाब से तीन युवक बिना अधिकारिक अनुमति के भागकर जिला कांगड़ा में अपने घर आए थे. इनमें से एक युवक जिला कांगड़ा के भवारना, एक ज्वाली थाना और एक नूरपुर थाना के अंतर्गत आते गांव का रहने वाला हैं.

इन तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, भवारना थाना के अंतर्गत आते गांव में पंजाब से भागकर आए युवक के मामले में संबंधित पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ भी युवक की यात्रा संबंधी जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि उक्त तीन युवकों में से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान पंजाब से बिना अधिकारिक अनुमति के भागकर आए तीन युवकों के खिलाफ उनके संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details