हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में कर्फ्यू के बीच बिक रही थी शराब, सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज - kangra latest news

पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री का यह धंधा चल रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन से शराब बरामद करके ठेके के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

kangra latest news, कांगड़ा लेटेस्ट न्यूज
धर्मशाला में कर्फ्यू के बीच बिक रही थी शराब

By

Published : Apr 10, 2020, 3:55 PM IST

धर्मशाला: कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा है और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद जिला मुख्यालय के कचैहरी में कर्फ्यू के बीच शराब बिक रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर शराब को कब्जे में लेकर सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सूत्रों की मानें तो पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री का यह धंधा चल रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन से शराब बरामद करके ठेके के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वीडियो.

एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी. हमारा फेसबुक पेज आजकल एक्टिव है, जिस पर लोग कई इन्फोर्मेशन डाल रहे हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेके के सेल्समेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-प्रेरणा: 11 साल की बच्ची बनी कोरोना वॉरियर, विपदा के समय दे रही अहम योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details