हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के किले में फिल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग, अभिनेत्री डेजी शाह ने फिल्माए सीन - film shooting in dhramshala

कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में फिल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग की गई. किले में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने फिल्म के गाने ' ख्वाबों में वादे से तेरे' पर सीन फिल्माए हैं.

film shooting at kangra fort
कांगड़ा के किले 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग

By

Published : Jan 12, 2020, 2:26 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में पिछले दो दिन से लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज गूंज रही है. किले में फिल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग की गई. जिसे देखने के लिए किले में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई.

बता दें कि कांगड़ा के किले में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने फिल्म के गाने ' ख्वाबों में वादे से तेरे' पर सीन फिल्माए हैं. बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अभिनेता राजवीर वत्स ने मशहूर अभिनेत्री डेजी शाह के साथ शूटिंग की. डेजी शाह कई बड़ी फिल्में कर चुकी हैं, जिसमें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' भी शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट

फिल्म के गाने की शूटिंग धर्मशाला के साथ लगते कुनाल पथरी में भी की जा चुकी है. वहीं, धौलाधार की वादियों को भी कैमरे में कैद किया गया है. फिल्म की शूटिंग का पता लगते ही कांगड़ा किले में लोग पहुंचना शुरू हो गए. शूटिंग के बाद पूरी यूनिट चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें: फ्रांस की टीम करेगी बिलासपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान तैयार, इस समय से शुरू होगा कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details