कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में पिछले दो दिन से लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज गूंज रही है. किले में फिल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग की गई. जिसे देखने के लिए किले में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई.
बता दें कि कांगड़ा के किले में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने फिल्म के गाने ' ख्वाबों में वादे से तेरे' पर सीन फिल्माए हैं. बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अभिनेता राजवीर वत्स ने मशहूर अभिनेत्री डेजी शाह के साथ शूटिंग की. डेजी शाह कई बड़ी फिल्में कर चुकी हैं, जिसमें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' भी शामिल है.