हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी में ईद-उल-अजहा की धूम, लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को दी बधाई - ईद की बधाई

आज पूरे देश में बकरीद की धूम है. इस अवसर पर देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है. स्मार्ट सिटी धर्मशाला में ईद धूमधाम से मनाई गई. लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को बधाई दी.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 12, 2019, 12:44 PM IST

धर्मशाला: आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा की खुशियां मनाई जा रही है. ईद के त्योहार पर देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी ईद के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में ईद धूमधाम से मनाई गई. धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित प्राचीन जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की. कांगड़ा में सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक ईद की नमाज का समय था. धर्मशाला में लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को बधाई दी.

डिजाइन फोटो.

ये भी पढ़ें: जनमंच में HRTC विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भड़के शिक्षा मंत्री, लगाई फटकार

जामा मस्जिद धर्मशाला के मौलवी मोहम्मद कामिल जामी ने बताया कि यह ईद पैगंबर इब्राहिम की याद दिलाती है. कांगड़ा जिला के विभिन्न स्थानों पर कई लोगों ने मिलजुल कर ईद की नमाज अदा की है. धर्मशाला में भी लोगों ने नमाज अदा की.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details