फतेहपुर: कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर मंत्री राकेश पठानिया हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने राकेश पठानिया मात दी है. भवानी सिंह पठानिया को 26249 वोट मिले हैं, जबकि मंत्री राकेश पठानिया को 20696 वोट मिले हैं. कृपाल सिंह परमार तीसरे और राजन सुशांत चौथे नंबर पर हैं. फतेहपुर से आम आदमी पार्टी के राजन सुशांत की जमानत जब्त हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन बार कांग्रेस ने राज किया है. तो वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया ने इस सीट से तीन बार चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें जीत दिलवाई. साल 2019 के उप चुनावों में भी यहां की जनता ने स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी सिंह पठानिया को जीत दिलवाई. भाजपा के उम्मीदवार बलदेव ठाकुर को हर का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इस मर्तबा इस विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण बदल चुके थे क्योंकि भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाल परमार ने भाजपा का दामन छोड़ आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है. (Fatehpur Assembly Seat) (Political equation of Fatehpur) (Fatehpur Assembly Seat Result)
फतेहपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: फतेहपुर विधानसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में थे. इनमें से कांग्रेस से भवानी सिंह पठानिया, भाजपा से राकेश पठानिया, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजन सुशांत, बसपा से तिलक राज चुनावी मैदान में थे, वहीं निर्दलीय के रूप में कृपाल परमार, डॉ. अशोक कुमार सुमन, विजय कौंडल और संजय शर्मा चुनावी मैदान में थे.
फतेहपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया: राकेश पठानिया वर्तमान में प्रदेश के वन मंत्रीऔर नूरपुर से विधायक थे. नूरपुर से ट्रांसफर होकर फतेहपुर पहुंचे राकेश पठानिया ने चुनावों के दौरान इस विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार तो खूब किया, लेकिन इस सीट की हमेशा से यह खासियत रही है कि इस सीट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति ने जीत दर्ज नहीं की है.