पालमपुर: कोविड-19 से बचाव को लेकर जहां पूरी तरह सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं इस समय में खेतों तक पहुंच रहे किसानों को भी पूरी एहतियात से काम करना होगा. ऐसे में प्रदेश कृषि विवि पालमपुर के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने कुछ ऐसे उपाय सुझाए हैं जो इस कठिन समय में प्रदेश के किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं.
प्रो. सरयाल ने किसानों को हिदायत देते हुए कहा है कि कटाई के समय अपना मुहं ढक कर रखें. गेहूं के पूले को बांधते समय निश्चित दूरी बना कर रखें. अपने द्वारा काटी फसल को स्वयं अलग रखें व खुद बांधें. पुला या गांठ का आकार या वजन कम रखें ताकि एक व्यक्ति स्वयं उठा सके. गेहूं या सरसों की कटाई के काम में एक दूसरे की दरांती, खुरपी आदि को साझा न करें. खेत में इस्तेमाल किय गए कपडे धो लें व धूप में सुखा लें. दूसरे दिन वही कपड़े न पहनें. खेत में प्रयोग होने वाले कपड़ों को काम के बाद साबुन या डिटर्जेंट के पानी से धो कर धूप में सुखाएं.
प्रो. सरयाल ने कहा कि दिन भर कटाई के बाद किसान आमतौर पर बाइक या ट्रेक्टर या अन्य वाहन पर एक साथ खेत में जाते समय व लौटते समय वहां पर सभी एक दूसरे से विपरीत दिशा में बैठें. अलग से साइकिल, बाइक आदि का प्रबंध कर लें तो बेहतर है.