नूरपुर: फसल अच्छी होने के कारण बागवानों में खुशी की लहर थी और सोचा था कि फसल अच्छी होने के कारण इस बार संतरे के दाम भी अच्छे मिलेंगे, लेकिन संतरा बाजार में 50 रुपये किलो बिक रहा है और बागवानों से संतरा 10 रुपये के हिसाब से लिया जा रहा है. ऐसे में बागवानों ने सरकार से संतरें के उचित दाम दिलवाने की मांग की है, ताकि उनकी पूंजी निकल पाए.
बागवान जोगिंद्र पठानिया ने बताया कि उनका 60 पौधों का बाग है और फल भी अच्छा लगा हुआ है. बागवानों से संतरा आठ रुपये किलो बिक रहा है, जबकि यही संतरा बाजार में 50 रुयये किलो बिकता है. हमारे से कम रेट लेकर कस्टमर को भी सस्ता नही मिलता है. उन्होंने कहा कि हमें किराया और संतरा तुड़वाई का खर्चा भी देना पड़ता है.