हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 रुपये में बागवानों से खरीदा जा रहा संतरा...बाजार में बिक रहा 50 किलो - संतरें की फसल नूरपुर

नूरपूर में किसानों को सतंरे के सही दाम ना मिलने पर बागवानों में भारी गुस्सा है. बागवानों का कहना है कि संतरा बाजार में 50 रुपये किलो बिक रहा है और बागवानों से संतरा 10 रुपये के हिसाब से लिया जा रहा है. ऐसे में बागवानों ने सरकार से संतरें के उचित दाम दिलवाने की मांग की है, ताकि उनकी पूंजी निकल पाए.

Noorpur
नूरपुर

By

Published : Dec 26, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:44 PM IST

नूरपुर: फसल अच्छी होने के कारण बागवानों में खुशी की लहर थी और सोचा था कि फसल अच्छी होने के कारण इस बार संतरे के दाम भी अच्छे मिलेंगे, लेकिन संतरा बाजार में 50 रुपये किलो बिक रहा है और बागवानों से संतरा 10 रुपये के हिसाब से लिया जा रहा है. ऐसे में बागवानों ने सरकार से संतरें के उचित दाम दिलवाने की मांग की है, ताकि उनकी पूंजी निकल पाए.

बागवान जोगिंद्र पठानिया ने बताया कि उनका 60 पौधों का बाग है और फल भी अच्छा लगा हुआ है. बागवानों से संतरा आठ रुपये किलो बिक रहा है, जबकि यही संतरा बाजार में 50 रुयये किलो बिकता है. हमारे से कम रेट लेकर कस्टमर को भी सस्ता नही मिलता है. उन्होंने कहा कि हमें किराया और संतरा तुड़वाई का खर्चा भी देना पड़ता है.

वीडियो.

जोगिंद्र पठानिया ने बताया कि बागवानों को लेबर किराया और पौधों की देखभाल का खर्चा करना पड़ता है. मुनाफाखोरी पर आज तक किसी भी सरकार या संस्था का ध्यान नहीं गया है. अगर बागवान का संतरा सस्ता बिक रहा है तो कस्टमर को भी सस्ता मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस ओर ध्यान ना देने पर बागवान और किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है. ऐसे में हमारी सरकार से अपील है की सरका बागवानों की समस्या पर भी ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:बागी पहुंचकर अग्निकांड प्रभावितों से मिले सुरेश भारद्वाज, हर संभव मदद की कही बात

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details