धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला के मैक्लोडगंज बाईपास के पास टैक्सी चालक के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में मंगलवार को परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सुधेड़ में चक्का जाम किया. इस दौरान ग्रामीणों ने चड़ी-धर्मशाला मार्ग पर सुधेड़ में शव को सड़क पर रखकर दो घंटे चक्का जाम कर यातायात रोके रखा.
ग्रामीणों की मांग थी कि टैक्सी चालक की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जाए. ग्रामीणों का कहना था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है, इसलिए हत्या का मामला दर्ज किया जाए. ग्रामीणों ने इस मामले में किसी अन्य की संलिप्तता की आशंका भी जताई.
ग्रामीणों का कहना था कि मामले की सही ढंग से जांच की जाए. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में इसे दुर्घटना मानने पर ग्रामीणों ने रोष जताया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे. चक्का जाम के चलते यातायात बाधित होने की सूचना मिलने पर डीएसपी हैडक्वार्टर बलदेव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा ग्रामीणों सहित परिजनों को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे.