कांगड़ा:जयसिंहपुर उपमंडल की द्रमन पंचायत का अंकुश तौकते तूफान में लापता हो गया था. इसके बाद समुद्र में अंकुश की लाश मिलने की सूचना मिली थी. लाश की शिनाख्त करने के लिए अंकुश का परिवार दमन पहुंच गया है.
शव की शिनाख्त करने दमन पहुंचा परिवार
अंकुश कुमार मर्चेंट नेवी में कार्यरत था. वह अपने 13 साथियों के साथ टग ग्लोरी में काम कर रहा था. अंकुश तौकते तूफान के चलते समुद्र की लहरों की चपेट में आ गया था. अंकुश 15 मई से समुद्र में लापता हो गया था. इस संबंध में कंपनी हेड ऑफिस से अंकुश के परिजनों को सूचना दी गई थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंकुश अपने माता-पिता के साथ हरियाणा के सोनीपत में रहते हैं. अंकुश की दादी और चाचा-चाची लाहडू गांव में ही रहते हैं. कुछ वर्ष पहले मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था.