धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा में कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी हैं. प्रदेश सरकार की ओर से कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (EAC) का गठन किया है. उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास राजा का तालाब को इसमें अध्यक्ष बनाया गया है. अब ईएसी को सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (SIA) का इंतजार है, क्योंकि सरकार की ओर से ईएसी का गठन एसआईए की रिपोर्ट को स्टडी करने के लिए किया है. हिपा के जरीए रिपोर्ट पहुंचने के बाद एक्सपर्ट अप्रेजल टीम के अध्यक्ष पूरी कमेटी से कॉर्डिनेशन करेंगे. पूरी रिपोर्ट की जांच की जाएगी और हर पहलु का अध्ययन किया जाएगा. उसके उपरांत अपनी सिफारिश प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी.
'हिपा के माध्यम से आएगी फाइनल रिपोर्ट': जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (एसआईए) की ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी. जिसके आधार पर 10, 11 व 12 अप्रैल को पब्लिक हियरिंग तहसील कांगड़ा व शाहपुर के अंतर्गत आयोजित करवाई गई थी. अब हिपा के जरीए एसआईए की फाइनल रिपोर्ट आएगी.