हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर किस रिपोर्ट का इंतजार, जानें फिर क्या होगा..

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर अब प्रशासन को एसआईए की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी अपनी सिफारिश रिपोर्ट सरकार को सौंप सके.

Expert appraisal committee constituted for Kangra airport expansion
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी गठित.

By

Published : May 1, 2023, 12:38 PM IST

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी गठित.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा में कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी हैं. प्रदेश सरकार की ओर से कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (EAC) का गठन किया है. उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास राजा का तालाब को इसमें अध्यक्ष बनाया गया है. अब ईएसी को सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (SIA) का इंतजार है, क्योंकि सरकार की ओर से ईएसी का गठन एसआईए की रिपोर्ट को स्टडी करने के लिए किया है. हिपा के जरीए रिपोर्ट पहुंचने के बाद एक्सपर्ट अप्रेजल टीम के अध्यक्ष पूरी कमेटी से कॉर्डिनेशन करेंगे. पूरी रिपोर्ट की जांच की जाएगी और हर पहलु का अध्ययन किया जाएगा. उसके उपरांत अपनी सिफारिश प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी.

'हिपा के माध्यम से आएगी फाइनल रिपोर्ट': जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (एसआईए) की ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी. जिसके आधार पर 10, 11 व 12 अप्रैल को पब्लिक हियरिंग तहसील कांगड़ा व शाहपुर के अंतर्गत आयोजित करवाई गई थी. अब हिपा के जरीए एसआईए की फाइनल रिपोर्ट आएगी.

'3100 मीटर लंबी होगी एयर स्ट्रिप': उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप 1376 मीटर है. इसे 3100 मीटर तक किया जाएगा. इसके लिए जो भी भूमि अधिग्रहित की जानी है, चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी उसकी सारी डिटेल को जिला प्रशासन ने वर्कआउट कर लिया गया और प्रदेश सरकार को प्रस्तुत भी कर दिया है.

'जांच के बाद प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी सिफारिश रिपोर्ट': उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सेक्शन 7 के तहत एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (ईएसी) जो कि एसआईए रिपोर्ट को स्टडी करेगी और सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी, उसका गठन सरकार की ओर से कर दिया गया है. वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारिकरण को लेकर एसआईए की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी अपनी सिफारिश रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप सके.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए 41 हेक्टेयर भूमि चिह्नित, 339 भवन जद में आए, 223 करोड़ दिया जाएगा मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details