हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ निकाली रैली, जिनपिंग को बताया आतंकवादी - McLeodganj

अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के मौके पर धर्मशाला के मैक्लोडगंज में रहने वाले निर्वासित तिब्बतियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. रैली में निर्वासित तिब्बतियों के 5 गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. संगठनों ने चीन सरकार और राष्ट्रपति सी जिनपिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

exiled Tibetans
निर्वासित तिब्बती

By

Published : Jul 17, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 12:18 PM IST

धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के मौके पर धर्मशाला के मैक्लोडगंज में रहने वाले निर्वासित तिब्बतियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. इस धरना प्रदर्शन और रैली में निर्वासित तिब्बतियों के 5 गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इन संगठनों ने चीन सरकार और राष्ट्रपति सी जिनपिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन्होंने जिनपिंग को एक आतंकवादी करार देते हुए आम लोगों के मानव अधिकारों का हननकर्ता करार दिया.

इन संगठनों को लीड करने वाली तिब्बतियन लेडी रिंझिंन ने बताया कि पूरी दुनिया मानव अधिकारों की स्पोर्ट करती है. वहीं, चीन इन मानव अधिकारों का हमेशा विरोध करते आया है. रिंझिंन ने बताया कि तिब्बत में घर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की तस्वीर लगाने पर व्यक्ति को 15 साल के लिए कैदी बनाकर जेल में डाल दिया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यावरण को लेकर आंदोलन करने वालों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि चीन ने इस प्रकार की प्रणाली के तहत बहुत से तिब्बतियों को जेल में बंद करके रखा है, जो मानव अधिकारों का हनन है.

रिंझिंन ने बताया कि वर्ल्ड जस्टिस डे के मौके पर उन्होंने दुनिया के तमाम दूतावासों को तिब्बत में मानव अधिकारों की बहाली समेत आजादी का समर्थन करने के लिए ज्ञापन भेजा है. साथ ही भारत और अमेरिका से भी कि तिब्बत की आज़ादी के लिए बड़े स्तर पर बात करने का आग्रह किया है, जिससे धर्मगुरु दलाईलामा दोबारा तिब्बत जा सकें.

वहीं, रिंझिंन ने कहा कि तिब्बत में 21वीं सदी में भी लोग चीन की दमनकारी नीतियों के आगे बेबश और लाचार हैं. ऐसे हालातों में अगर दूसरे देश आगे नहीं आएंगे तो वर्ल्ड जस्टिस डे को सेलिब्रेट करने बेमानी होगा.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: एक क्लिक पर देखिए देश और दुनिया भर में क्या है कोरोना की स्थिति

Last Updated : Jul 18, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details