हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: कोरोना संकट व स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री जीएस बाली से खास बातचीत - exclusive interview with gs bali

ऑडियो वायरल मामले में आरोपी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद अब विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली ने इस मामले में जयराम ठाकुर निशाना साधा है.

ETV Bharat interview with Congress leader GS Bali
ETV भारत ने कांग्रेस के दिग्गज नेता से की खास बातचीत

By

Published : May 21, 2020, 7:17 PM IST

कांगड़ा:स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को एक ऑडियो वायरल होने के बाद सेनिटाइजर खरीद घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूरी कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जहां सरकार पर हमलावर हो गई हैं. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली ने इस मामले में सीएम जयराम को डाउट ऑफ बेनिफिट करार दिया है.

जीएस बाली ने कहा कि इससे साफ है कि सब कुछ पाक साफ नहीं है. दाल में कुछ काला जरूर है. पुलिस ने इस मामले का एक दिन में पर्दाफाश किया है. इसके लिए पुलिस बधाई के पात्र है. अभी सीएम को इस मामले में बेनिफिट ऑफ द डाउट दिया जा सकता है. सत्तापक्ष के नजदीकी लोग ऐसे मामलों में संलिप्त होते हैं. इसलिए जब भी ऐसी खरीद होती है. नौकारशाहों और अफसरों को सतर्कता बरतनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता को एक वायरल ऑडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 40 सेकेंड के इस वायरल ऑडियो में पांच लाख रुपये के लेन देन की बात हो रही है. ऑडियो में अगले दिन पैसा पहुंचाने की बात कही गई है.

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने अजय गुप्ता से 4-5 घण्टे गहन पूछताछ की, लेकिन अजय गुप्ता विजिलेंस को मिस गाइड करते रहे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आरोपी अजय गुप्ता को मेडिकल के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. जहां उन्हें सुगर और वीपी की समस्या के कारण दाखिल कर लिया गया.

विजिलेंस के उच्च अधिकारी अनुराग गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसपी डीएसपी सहित 15 अधिकारी जांच कर रहे हैं. बता दें कि अजय गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य निदेशालय में अफरा तफरी मची हुई है. विजिलेंस ने स्वास्थ्य निदेशालय में भी दस्तावेज खंगाले हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में सचिवालय में सेनेटाइजर खरीद के मामले में गड़बड़ी की बाद सामने आई थी. इस मामले की जांच भी विजिलेंस को सौंपी गई थी. सबसे अहम बात है कि स्वास्थ्य विभाग सूबे के सीएम जयराम ठाकुर के पास है और ऐसे में उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होना अपने आप में बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details