धर्मशाला: तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले तपोवन के समीप जोरावर स्टेडियम (CM Sukhvinder singh sukhu rally in zorawar stadium) में कांग्रेस द्वारा आभार रैली का आयोजन किया जाएगा. आभार रैली को लेकर जोरावर स्टेडियम को सजाने का कार्य पूरा हो चुका है. आभार रैली को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के साथ खास बातचीत की. सुधीर शर्मा ने कहा कि आभार रैली के द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh sukhu) कांगड़ा जिले की जनता का आभार व्यक्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कि 3 जनवरी को धर्मशाला में होने वाली रैली ऐतिहासिक (CM Sukhvinder singh sukhu rally in Kangra) होगी और पूरे जिले से लोग इसमें शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सभी 40 विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिला कांगड़ा से करीब 15 हजार लोग इस रैली में शिरकत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि रैली में इतने लोग आएंगे की उनके लिए मैदान छोटा पड़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी संजय दत्त, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री सहित वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार को जिला भर से धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने जोरावर स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों पर चर्चा की. सुधीर शर्मा ने कहा कि आभार रैली के अगले दिन धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Himachal Assembly) शुरू होगा, जो 6 जनवरी तक चलेगा.