हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष के दावों में दम नहीं, पालमपुर में बीजेपी की होगी शानदर जीत: रविंद्र सिंह रवि - पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि से खास बातचीत

पालमपुर में पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि अगर सही मायने में हिमाचल में विकास हुआ है तो वो बीजेपी सरकार ने करवाया है.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 2, 2021, 6:11 PM IST

पालमपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. बीजेपी के सीनियर नेता, कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

ईटीवी भारत से पूर्व मंत्री की खास बातचीत

पालमपुर में पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि अगर सही मायने में हिमाचल में विकास हुआ है तो वो बीजेपी सरकार ने करवाया है. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया. कांग्रेस तो जनता से किए वादे को ही भूल जाती है, इस बात की गवाह पालमपुर की जनता है.

वीडियो

पालमपुर नगर निगम में जीत का दावा

रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि पालमपुर को नगर निगम का दर्जा भी भाजपा की सरकार ने ही दिया है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि नगर निगम चुनाव में पालमपुर में बीजेपी की जीत होगी. मेयर और डिप्टी मेयर बीजेपी का होगा. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कांग्रेस ने कई ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो नगर निगम के विरोध में खड़े थे.

ये भी पढ़े:नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details