पालमपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. बीजेपी के सीनियर नेता, कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
ईटीवी भारत से पूर्व मंत्री की खास बातचीत
पालमपुर में पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि अगर सही मायने में हिमाचल में विकास हुआ है तो वो बीजेपी सरकार ने करवाया है. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया. कांग्रेस तो जनता से किए वादे को ही भूल जाती है, इस बात की गवाह पालमपुर की जनता है.