पालमपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और आजाद प्रत्याशी लगातार वोटरों से संपर्क साध रहे हैं. चंबा के डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी भी दो दिनों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. पालमपुर में ईटीवी भारत से आशा कुमारी ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा.
महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं
आशा कुमारी ने कहा कि आज सरकार से हर वर्ग परेशान है. महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. आज सरसों तेल की कीमत 180 रुपये तक पहुंच गया है. इस वजह से खासकर महिलाओं में काफी रोष है.
बीजेपी की सरकार जाती हुई दिख रही है
बीजेपी की सरकार ने जो गैस सिलेंडर वितरित किए हैं, आज उसके दाम भी आसमान छू रहे हैं. आज जनता जागरूक हो चुकी है. इस बार जनता कांग्रेस को समर्थन देगी और पालमपुर नगर निगम में पूर्ण बहुमत से जीत होगी. आज जनता बीजेपी सरकार से दुखी है. आशा कुमारी ने कहा की बीजेपी की सरकार जाती हुई दिख रही है. जनता बीजेपी को सिरे से खारिज करेगी.
आशा कुमारी ने कहा कि बीजेपी पालमपुर को जिला बनाने की बात कर रही है. इससे पहले भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है और वर्तमान में भी बीजेपी की सरकार है. उनको जवाब देना चाहिए की अब तक पालमपुर को जिला क्यों नहीं बनाया.
पालमपुर में विकास की कमी नहीं
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पालमपुर में विकास की कमी नहीं है. यहां के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने पालमपुर में विकास करवाया है. आशा कुमारी ने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. हर कोई चुनाव लड़ सकता है. फिर चाहे भाजपा हो, निर्दलीय या आम आदमी पार्टी. सभी को चुनाव लड़ने का अधिकारी है. कांग्रेस को किसी का डर नहीं है. पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस की जीत होगी.
ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव: बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर