हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना रिकवरी दर 65%, CMO कांगड़ा ने सावधानी बरतने की दी सलाह

स्वास्थ्य विभाग किस तरह से काम कर रहा है और लोगों को क्या सावधानी बरतनी है इसके लिए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इटीवी भारत से खास बातचीत की.

corona cases in kangra
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता

By

Published : Jun 18, 2020, 6:18 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जिला के लिए राहत की खबर ये है कि स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग किस तरह से काम कर रहा है और लोगों को क्या सावधानी बरतनी है इसके लिए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उनहोंने कई अहम सुझाव भी दिए.

कोरोना वायरस से सावधानी बरतने को लेकर क्या प्रसास किए जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला की आबादी प्रदेश में सबसे अधिक है. पिछले दिनों में लगभग 70 हजार लोग बाहरी जिला से आए हैं. उन्होंने बताया कि अगर जिला में 500 कोरोना पॉजिटिव केस भी आते है तो हमारे पास पूरी तैयारी है.

वीडियो

लोगों से अपील करते हुए डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जो सावधानी बरतने के आदेश जारी किए हैं उन बातों का पालन करे और खुद भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रखें.

सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि जिला के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी विभाग की है. उन्होंने कहा कि जिला में जब भी कोई पॉजिटिव मामला आता है उसके बाद उस मरीज से सम्पर्क किया जाता है. उसके बारे में तमाम जानकरी ली जाती है. उसके बाद तय किया जाता है कि व्यक्ति को किस स्थान पर भेजा जाएगा.

सीएमओ ने कहा कि कोरोना महामारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. अभी तक जितने भी लोग हैं वो ज्यादातर युवा हैं जिनकी किसी भी रोग से लड़ने की क्षमता ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जिले में रिकवरी दर 65% से अधिक है.

सीएमओ ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से ई-संजीविनी ओपीडी पोर्टल शुरू किया गया है. इसमें साधारण सलाह के साथ विशेषता सलाह ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी न हो तब तक अस्पताल आने से बचे. अनलॉक के दौरान भी सभी को तमाम सावधानियों का इस्तेमाल करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details