धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जिला के लिए राहत की खबर ये है कि स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग किस तरह से काम कर रहा है और लोगों को क्या सावधानी बरतनी है इसके लिए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उनहोंने कई अहम सुझाव भी दिए.
कोरोना वायरस से सावधानी बरतने को लेकर क्या प्रसास किए जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला की आबादी प्रदेश में सबसे अधिक है. पिछले दिनों में लगभग 70 हजार लोग बाहरी जिला से आए हैं. उन्होंने बताया कि अगर जिला में 500 कोरोना पॉजिटिव केस भी आते है तो हमारे पास पूरी तैयारी है.
लोगों से अपील करते हुए डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जो सावधानी बरतने के आदेश जारी किए हैं उन बातों का पालन करे और खुद भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रखें.