धर्मशालाः प्रदेश सरकार की ओर से फिर से हिमाचल में लॉकडाउन लगाने को लेकर लोगों से सुझाव मांगें जा रहे हैं. इस पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार को घेरते हुए कहा कि लोगों ने सरकार फैसले लेने के लिए ही चुनी है और सरकार इसके विपरीत जनता से हर मामले में सुझाव मांग कर असमंजस की स्थिति बना रही है.
जीएस बाली ने कहा कि सरकार को अपने विवेक और जिम्मेदारी से फैसले लेने चाहिए, जो जनता के हित में हों. उन्होंने कहा कि सरकार जनता विरोधी फैसले ले लेती है और तब उसे जनता का ख्याल नहीं आता है और जब लोगों के हित में फैसला लेने पड़े तो सुझाव मांगने का ढोंग किया जाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर फैसले ले और जनता के हित में फैसला लिया जाना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता से अगर सुझाव लेने हैं तो इस पर लिए जाएं कि बस का किराया बढ़े या न बढ़े, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं या न किए जाएं, एमएलए की सैलरी बढ़ें या न बढ़े. ऐसे फैसले जनता के बीच जाकर लेने चाहिए.