हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन के साथ सख्‍ती तब तक रखें जब तक कोरोना नियंत्रित नहीं होता: शांता - पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

पूर्व सीएम शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एक आग्रह किया है कि यह लाकॅडाउन और सख्ती तब तक जारी रखें जब तक बीमारी नियन्त्रण में नहीं आती. शांता कुमार ने कहा कि संकट गहरा है और लंबा हो सकता है, लेकिन कोई भी दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है. लड़ाई वही हारा है जो लड़ा नहीं.

ex-cm-shanta-kumar
शांता कुमार

By

Published : May 12, 2021, 10:33 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रशासन के सभी सहयोगियों को संकट की इस घड़ी में सफल संचालन के लिए बधाई दी है. उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को भी बधाई दी है. देश और प्रदेश के लगभग सभी विपक्षी नेता भी सहयोग देने लगे हैं. आज तो राहुल गांधी ने भी सहयोग की अपील की है. सबको बहुत-बहुत बधाई. शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एक आग्रह किया है कि यह लाकॅडाउन और सख्ती तब तक जारी रखें जब तक बीमारी नियन्त्रण में नहीं आती.

शांता कुमार ने कहा कि संकट गहरा है और लंबा हो सकता है, लेकिन कोई भी दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है. लड़ाई वही हारा है जो लड़ा नहीं. शांता कुमार ने कहा कि सकंट की इस स्थिति में सबसे आवश्यक है मनोबल बनाए रखना.

इस समय कुछ लोगों में तनाव बढ़ रहा है, आत्महत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं. मनोबल बनाए रखने के लिए मन को अपने वश में रखिये क्योंकि मन ही भटकता है. मन के मालिक बन कर जीवन जीएं गुलाम बन कर नहीं. मन के हारे हार है मन के जीते जीत. उन्होंने आगे कहा कि हमेशा अच्छा सोचिये. सोच सकारात्मक रखिये,नकारात्मक नहीं. टीवी-अखबारों से थोड़ा परहेज रखिये. अच्छी पुस्तकें पढ़िये.

ये भी पढ़ें-आपदा में अवसर! निजी कंपनी बार-बार बदल रही रेमडेसिवर इंजेक्शन का रेट, कम मूल्य पर सप्लाई करने से किया मना

ABOUT THE AUTHOR

...view details