हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड में नशा-महिला यौन शोषण से दहला देश: शांता कुमार - कंगना रनौत

शान्ता कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अभिनेत्री कंगना रनौत को सरकारी सुरक्षा देने पर केंद्रीय गृह मंत्री का आभार जताया है.

सुशांत राजपूत आत्महत्या मामला, कंगना
सुशांत राजपूत आत्महत्या मामला, कंगना

By

Published : Sep 24, 2020, 8:13 PM IST

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अभिनेत्री कंगना रनौत को सरकारी सुरक्षा देने पर केंद्रीय गृह मंत्री का आभार जताया है.

इसके साथ ही शांता कुमार ने सुशान्त सिंह राजपूत आत्महत्या की जांच सबीआई से करवाने के लिए भी केंद्र का धन्यावाद किया है. शान्ता कुमार ने कहा कि सुंशान्त सिंह राजपूत आत्महत्या जांच से रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में नशे के भयंकर प्रकोप और युवा महिला कलाकारों के यौन शोषण के मामलों से देश दहल गया है. सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन ही नही रहा. अब यह शिक्षा और संस्कार देने का भी प्रभावशाली साधन बन गया है, लेकिन सिनेमा जगत में इस सीमा तक नशा और यौन शोषण अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई की सौंपी गई थी. जांच में सामने आया था कि कई बॉलीवुड कलाकार ड्रग्स का सेवन करते हैं. इसके बाद एनसीबी ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच के बाद कई कलाकारों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. जांच में खुलासा हुआ था कि कई बड़े कलाकार ड्रग पैडलर्स के संपर्क में हैं. कई बड़े कालाकारों और स्टार किड्स को भी एनसीबी ने समन भेजा है. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हुई है.

आपको ये भी बता दें कि कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई ना आने की सलाह दी थी. इसी बीच अभिनेत्री ने अपनी जान को खतरा बताया था. इसके बाद कंगना रनौत को केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details