कांगड़ा:विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है. ईवीएम को जिला कांगड़ा के 15 स्ट्रांग रुमों में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. इस बार 15 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां 8 दिसंबर को मतगणना भी होगी. ईवीएम के लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम के लिए पुलिस जवानों का सख्त पहरा लगाया गया है. वहीं, आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए हैं.
कांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर है. केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है.