हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: 15 स्ट्रांग रूम में कड़े पहरे में EVM, 8 दिसंबर को होगी मतगणना - himachal assembly elections 2022

कांगड़ा जिले में ईवीएम को 15 स्ट्रांग रूमों में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

himachal election 2022
कांगड़ा में स्ट्रॉन्ग रूम

By

Published : Nov 16, 2022, 7:02 PM IST

कांगड़ा:विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है. ईवीएम को जिला कांगड़ा के 15 स्ट्रांग रुमों में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. इस बार 15 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां 8 दिसंबर को मतगणना भी होगी. ईवीएम के लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम के लिए पुलिस जवानों का सख्त पहरा लगाया गया है. वहीं, आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए हैं.

कांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर है. केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

पढे़ं-बर्फ देखने की चाह लिए हिमाचल पहुंच रहे टूरिस्ट, निगम ने जारी की एडवाइजरी, कारोबारियों के खिले चेहरे

डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना को लेकर भी सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. उनके माध्यम से काउंटिंग प्लान भी प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मतगणना के लिए कम टेबल लगाए गए थे, या फिर जिन विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलटो की अधिक संख्या है. उन स्थानों पर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details