धर्मशाला: प्रदेश में लोगों के लिए घर बैठे-बैठे ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर टैक्सी की परमिशन और ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों के लिए अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना है, जो ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों को आनलाइन सुविधा से जोड़ कर प्रदेश के लोगों को राहत दे रहा है.
बता दें कि इसके लिए 27 जुलाई से प्रदेश के शिमला और धर्मशाला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत हो रही है. इसकी सफलता के बाद प्रदेश भर में सभी परिवहन कार्यालयों को ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ दिया जाएगा.
वहीं, आरटीओ धर्मशाला डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल लोगों को ऑनलाइन सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बना है, जिसमें विभाग की सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. जिसमें गाड़ी की पासिंग से लेकर लर्निंग लाइसेंस तक की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों को अब आरटीओ आफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे.