हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला-कांगड़ा में 27 जुलाई से ऑनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, ये सुविधाएं भी मिलेंगी - आरटीओ ऑफिस

जिला शिमला और धर्मशाला के लोगों को अब घर बैठे-बैठे ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर टैक्सी की परमिशन सभी कार्यों की ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. हिमाचल देश का पहला राज्या बनने जा रहा है, जहां ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है.

transport facility will be online in dhramshala
transport facility will be online in dhramshala

By

Published : Jul 25, 2020, 5:08 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में लोगों के लिए घर बैठे-बैठे ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर टैक्सी की परमिशन और ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों के लिए अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना है, जो ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों को आनलाइन सुविधा से जोड़ कर प्रदेश के लोगों को राहत दे रहा है.

बता दें कि इसके लिए 27 जुलाई से प्रदेश के शिमला और धर्मशाला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत हो रही है. इसकी सफलता के बाद प्रदेश भर में सभी परिवहन कार्यालयों को ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, आरटीओ धर्मशाला डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल लोगों को ऑनलाइन सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बना है, जिसमें विभाग की सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. जिसमें गाड़ी की पासिंग से लेकर लर्निंग लाइसेंस तक की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों को अब आरटीओ आफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे.

आरटीओ धर्मशाला ने कहा कि घर बैठे-बैठे जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अप्लाई कर सभी प्रकार की जानकारी फोन से माध्यम से ही आवेदनकर्ता को प्राप्त हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी को इस सुविधा के बारे में समझ नहीं आता है तो, उसके लिए विभाग एक सिटीजन हेल्प डेस्क धर्मशाला कार्यालय में स्थापित करेंगा. इसकी मदद से जो लोग इस सुविधा के बारे में समझ नहीं पाएंगे वह यहां आकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details