धर्मशाला: उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बुधवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर धर्मशाला के शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा कि दिसंबर 1971 में, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान सेना के खिलाफ एक निर्णायक और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिससे एक नये राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म और दूसरे विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण हुआ था.
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर आज पूरे जिला में भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग भारतीय सैनिकों के ऋणी हैं, जो देश की सीमाओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए दिन-रात सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिक मातृभूमि की रक्षा में सदैव आगे रहे हैं