हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट से महिलाओं को उम्मीदें, महंगाई कम करने की मांग - गृहणी रंजू रस्तोगी से खासबातचीत

ईटीवी भारत की टीम ने धर्मशाला में आम बजट की उम्मीदों को लेकर गृहणी रंजू रस्तोगी से खासबातचीत की. रंजू रस्तोगी ने कहा कि सरकार को बजट में घरेलू वस्तुओं की कीमतों के साथ डीजल के दाम को नियंत्रण में रखना जरूरी है.

आम बजट से महिलाओं को उम्मीदें
Central Budge expectations

By

Published : Jan 28, 2020, 5:17 PM IST

धर्मशाला: केंद्र सरकार एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेगी. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने धर्मशाला में गृहणियों से खास बातचीत की. धर्मशाला के कोतवाली बाजार में रहने वाले रंजू रस्तोगी ने बताया कि आगामी बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं.

रंजू रस्तोगी ने कहा कि सरकार को बजट में सिलेंडर की कीमत कम करनी चाहिए. दालों की कमीत पर भी नियंत्रण जरूरी है. वहीं, इसके अलावा डीजल की कीमत पर नियंत्रण जरूरी है, जिससे अन्य उत्पादों की कीमत भी कम होगी.

वीडियो रिपोर्ट

रंजू रस्तोगी ने कहा कि बढ़ती महंगाई में गृहणियों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में केंद्रीय बजट में सरकार को गृहणियों को ध्यान में रखकर बजट पेश करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details